ज्ञात हो कि एसपी संदीप कुमार सिंह गुरुवार को पुरैनी थाना पहुंचे. जहां थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में तमाम पुलिस वालों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी ने थाना के पुराने भवन परिसर की साफ सफाई, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की आवासीय सुविधा का निरीक्षण किया.
एसपी ने सीरीस्ता पंजी, उपस्थिति पंजी, गस्ती पंजी सहित कई अन्य पंजियों की जांच की. इसके अलावे लंबित पड़े कांडों की समीक्षा की, साथ ही फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी व लंबित कांड के संधारण को लेकर थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने महिला हाजत, पुरुष हाजत सहित कर्तव्य कक्ष, सीरीस्ता आदि का भी निरीक्षण किया.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर समीक्षा की गयी. थाना के दागी और गुंडा तत्व पर प्रभावी कानून व्यवस्था और शिकंजा कसने को लेकर समीक्षा की गयी. थाना क्षेत्र को भयमुक्त बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
मौके पर इंस्पेक्टर वासुदेव रॉय, एसआई राकेश कुमार सिंह, जवाहर लाल सिंह, राकेश पासवान, विष्णुदेव प्रसाद, अब्बास हुसैन, शंकर यादव, शंभू कुमार सहित थाने में पदस्थापित सभी पुलिस बल और महिला पुलिस बल और ग्रामीण पुलिस बल मौजूद थे.

No comments: