मुरलीगंज थाना कांड संख्या 451/23 राजेश हांसदा के हत्यारों की गिरफ्तारी नीट पेपर लीक, भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन की पर्चा, संविदा कर्मी, सेविका सहायिका, आशा ममता रसोइया आदि को राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस तथा धरना प्रदर्शन किया.
गुरुवार की दोपहर दो बजे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला मजदूर लाल झंडा लेकर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से जूलूस निकाल कर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जुलूस तथा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रो. रामशरण यादव की अध्यक्षता में किया गया.
पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामपरी देवी ने महंगाई, भ्रष्टाचारी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों के फसलों की कीमत, भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन की पर्चा, संविदा कर्मी, सेविका सहायिका, आशा ममता रसोइया आदि को राज्यकर्मी का दर्जा तथा 26000 वेतन देने समेत समेत मुरलीगंज थाना कांड संख्या 451/23 राजेश हांसदा के हत्यारों की गिरफ्तारी, नीट पेपर लीक मामले में संलिप्त जालसाजों पर कार्रवाई की मांग की. धरना प्रदर्शन के उपरांत अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया.
मौके पर जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, बैधनाथ यादव, नरेश यादव, बिजेन्द्र दास, रंजू हांसदा, लीला देवी, महेन्द्र बासूकी समेत अन्य मौजूद थे.

No comments: