बैठक में मुरलीगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिले से आए उप समाहर्ता सह दंडाधिकारी कीर्ति मिश्रा ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। वहीं उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा साथ ही साथ भड़काऊ नारे एवं मोटरसाइकिल पर हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।
इसके अलावा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके।
दंडाधिकारी कृति मिश्रा ने कहा कि ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुरलीगंज थाना क्षेत्र में जिन जिन जगहों पर जगहों पर तजिया व सिपल जुलूस का आयोजन होता आ रहा है, सभी का सत्यापन किया जा रहा है।
मौके पर रामकृष्ण मंडल, रुद्र नारायण यादव ओमप्रकाश भगत, राम जी प्रसाद साह, पवन चौधरी, बृजेश कुमार, मोहम्मद अब्बास, प्रभात कुमार, सुमन, सरफरोश अहमद, दयानंद शर्मा, मो मजीद, राजकुमार यादव, मो इजराफिल, सावन कुमार, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अफरोज, राजीव जायसवाल, सूरज कुमार जायसवाल, संजय कुमार, मो जब्बार, मो शमीम, मोहम्मद कासिम, मो सलाम आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2024
Rating:


No comments: