निरीक्षण करने के दौरान डीएम विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आदेशित और डीएम को अंचल कार्यालय का निरीक्षण करना होता है. उसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड पहुंचकर अंचल कार्यालय का बारीकी से सभी विभागों के कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां पर आरटीपीएस कार्यालय, अभिलेख संधारण एवं कार्यालय प्रबंधन में कुछ त्रुटियां थी. जहां जांच करने के बाद अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए एक माह के अंदर सभी त्रुटियां को ठीक करने का निर्देश दिया वहीं अंचल अधिकारी ने भी आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.
वहीं मुखिया विमल कुमार ने घैलाढ़ ओपी के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने को लेकर अपनी बात रखी. जहां डीएम साहब ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि जमीन चिन्हित नहीं है तो इनको लेकर जल्द फारवर्ड करवाएंगे और जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर घैलाढ़ ओपी का भवन निर्माण करवाएंगे. वहीं मुखिया विमल कुमार ने डीएम विजय प्रकाश मीणा से प्रखंड कार्यालय मैदान में बरसात के समय पानी, कीचड़ होने से आम जनों व हाट लगने में काफी परेशानी होती है इसको लेकर अवगत करवाया गया.
डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मुखिया विमल कुमार को पंचायती राज विभाग के मनरेगा से एस्टीमेट बनाकर मिट्टी व ईट सोलिंग कर निर्माण करने की बात कही. वहीं शहीद कैप्टन आशुतोष के प्रखंड में प्रतिमा लगवाने को लेकर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि एडीएम, बीडीओ व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया हूँ कि एक उपयुक्त जगह देखी जाए जहां पर कि हमारे सभी आमजन उसे देखे और उससे प्रेरित हो और हमारे जो शहीद हैं उसका एक स्मारक बनें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे प्रेरित हो.
इस मौके पर अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद, प्रमुख पति राजनारायण यादव, जिला पार्षद पति डॉक्टर बीके आर्यन, पंचायत समिति सदस्य तरुण देव, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

No comments: