नेशनल डीएवी स्कूल भवन का छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी, तीन गंभीर, डीएम ने दिए जांच के आदेश

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के कालेज चौक से थाना चौक बायपास सड़क के बीच स्थित एनडीएवी पब्लिक स्कूल भवन का छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर बच्चों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गया। खबर मिलते ही अन्य बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे। जहां हास्टल में रह रहे बच्चों को अपने अपने साथ घर लेकर चले गए। हास्टल में करीब एक सौ बच्चों को रहने की जानकारी मिल रही है। स्कूल प्रबंधक ने शुक्रवार को अचानक स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारी पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रहा है। वजह कि पुराने बिल्डिंग में कैसे स्कूल संचालित हो रहा था। उन्होंने बताया कि जांच बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। गंभीर बच्चों में रिशु राज (08) पिता संतोष यादव बी कोठी पूर्णियां, स्वामी देव पिता देवा नंद (09) पुरूषोत्तम कुमार(09) दोनों योगीराज पुरैनी मधेपुरा शामिल हैं।

 आनन फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा जख्मी बच्चों को उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों के आग्रह पर भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में चिकित्सा डा. पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि रिशु राज का दाया पैर फेक्चर है। जबकि देवानंद और पुरूषोत्तम के सर में गहरी चोट है। दोनों के कान और नाक से काफी रक्तस्राव हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की अल सुबह करीब तीन बजे बच्चे अपने आवासीय परिसर से निकलर दूसरे बिल्डिंग परिसर में स्नान करने गए थे। उस परिसर का बिल्डिंग काफी पुराना होना बताया गया। 

मामला सामने आने पर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने जांच के आदेश दिए हैं। उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन के नेतृत्व में शिक्षा पदाधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे शुक्रवार की अल सुबह करीब तीन बजे नए बिल्डिंग आवासीय परिसर से निकलर पुराने बिल्डिंग परिसर में स्नान करने पहुंचे थे। जहां पुराने बिल्डिंग के दूसरे मंजिल का छज्जा बच्चों के शरीर पर जा गिरा। जिससे बच्चे गंभीर हुए। स्कूल के डायरेक्टर सजनदेव कुमार के मुताबिक रिशु राज के दांया पैर में चोट लगी थी।जबकि पुरुषोत्तम कुमार को सिर में चोट लगी थी।दोनों का मायागंज अस्पताल में इलाज होने के बाद डिस्चार्ज कर परिजनों को सौंप दिया गया है‌। वहीं गंभीर रूप से घायल स्वामी देव की स्थति को नाजुक देख चिकित्सीय इलाज के बाद सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है।

 बताया जाता है कि वर्षो पूर्व बंद चीनी मिल के भवन को ही विद्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।जहां इसी भवन में स्कूल चलता है और हॉस्टल भी है‌।जहां ऊपरी मंजिल पर पानी जमा होने के कारण उसकी चारदिवारी और छत काफी कमजोर हो चुका है।शुक्रवार सुबह जब तीन बच्चे स्कूल परिसर में छत के किनारे चापानल पर स्नान कर रहे थे।इसी वक्त स्कूल की दूसरी मंजिल की छत का रेलिंग गिर गया,जिसमें तीनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए।इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी और दारोगा जितेंद्र ठाकुर आदि ने स्कूल और अस्पताल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी लिया।

इस दौरान बीइओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मामले में विद्यालय प्रबंधन की साफ लापरवाही सामने आ रही है।आखिर जर्जर भवन में बच्चों को क्यों रखा जाता रहा। इस लापरवाही के कारण कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। उन्होंने मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।वही बच्चों के साथ हुए हादसे की इस घटना से अभिभावकों के बीच डर बना हुआ है।इस स्कूल में जिनके भी बच्चे हैं वे सभी काफी भयभीत हैं। चर्चा हो रही है कि स्कूल वाले इतनी मोटी फीस लेते हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है।

डीएम ने दिए जांच के आदेश 

नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई घटना की खबर मिलते हैं डीएम विजय प्रकाश मीणा जांच कमेटी गठन कर तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है ।जांच टीम में शामिल मधेपुरा सर्व शिक्षा के डीपीओ अभिषेक कुमार और उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन घटनास्थल पर पहुंचे जहां आवासीय विद्यालय के सभी स्टाफ से पूछताछ की गई। तत्पश्चात घटनास्थल का जायजा लिया गया।तत्काल नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक सजनदेव कुमार और प्रिंसिपल अमृता प्रीतम को पुराने मकान को अभिलंब खाली करने का आदेश दिया गया।वही सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि इस बिल्डिंग के अंदर एक भी बच्चे नहीं रहेंगे और नहीं इसमें शौचालय या स्नान के लिए इस बिल्डिंग के जगह का प्रयोग होगा।मामले में एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि जांच पड़ताल कर एक संयुक्त रिपोर्ट डीएम साहब को भेज दी गई है।डीएम साहब के दिशा निर्देश अनुसार ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर पुलिस किया कैंप 

घटनास्थल पर स्कूली बच्चों में दहशत के माहौल को लेकर पुलिस कैंप किए हुए हैं।वहीं आवासीय बच्चों के अविभावकों को घटना की सूचना देकर अपने -अपने बच्चों को साथ ले जाने का सिलसिला जारी है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दरोगा जितेंद्र ठाकुर, कालेश्वर सिंह,बीईओ निर्मला कुमारी,सीओ हरिनाथ राम सहित दर्जनों पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
नेशनल डीएवी स्कूल भवन का छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी, तीन गंभीर, डीएम ने दिए जांच के आदेश नेशनल डीएवी स्कूल भवन का छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी,  तीन गंभीर, डीएम ने दिए जांच के आदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.