चूल्हे की चिंगारी से चार लोगों के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत वार्ड 07 में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग में चार लोगों के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत किया. लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर चार लोगों का सब कुछ जलाकर राख कर दिया. हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल टीम के द्वारा आग बुझाई गई लेकिन तब तक चार लोगों का घर सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया. 

अग्नि पीड़ित रमेश यादव, नवल कुमार यादव, विमल कुमार, विद्यानंद यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह चूल्हे से निकली चिंगारी से देखते ही देखते भीषण आग लग गई. जिसमें नकद पचास हजार, एक मोटरसाइकिल, जेवरात, कपड़ा, अनाज सहित पांच से छह लाख की क्षति हुई है. आगलगी के कारण पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गए हैं. 

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सीओ किसलय कुमार ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक उपलब्ध कराया और आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही.

चूल्हे की चिंगारी से चार लोगों के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख चूल्हे की चिंगारी से चार लोगों के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.