सावधान ! शहर में झपटमार गिरोह के निशाने पर हैं महिलाएं

बुधवार को शहर के अलग-अलग जगहों पर, एक महिला से 1 लाख 50 हजार रुपए लूटे तो वहीं दूसरी ओर एक महिला के गले से सोने की चेन लेकर अपराधी हुए फरार. घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. दिन दहाड़े घटित घटना से महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 22 निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर अपनी पत्नी के साथ सेन्ट्रल बैंक पहुंच कर अपने खाता से दो लाख रुपए की निकासी की फिर पति-पत्नी दोनों बैंक से निकलकर शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंच कर अपने दिल्ली मे रह रहे पुत्र को पचास हजार रुपए भेजा. फिर शेष रूपया को प्रोफेसर ने अपने पत्नी के पर्स मे रखकर 3 बजे अपराह्न के करीब अपने घर के लिए ई-रिक्सा  से जा रहे थे, कि रिक्सा जैसे ही स्टेशन चौक से आगे एसबीआई के रिजनल ऑफिस के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाश ने रिक्सा में बैठी प्रोफेसर की पत्नी के हाथ में रखे पर्स पर झपट्टा मारा और पर्स लेकर फरार हो गया. इस दौरान महिला रिक्सा से सड़क पर गिर कर चोटिल हो गई. घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें उठाया फिर लोगों ने 112 पर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया.

घटना के बावत प्रोफेसर ने एक आवेदन सदर थानाध्यक्ष को दिया. जिसमें घटना की जानकारी देते समय बताया कि पर्स मे 1 लाख 50 हजार नगद, मोबाइल सहित अन्य साम्रगी था. जिसे अपराधी पश्चिम की ओर लेकर फरार हो गए.

वहीं दूसरी घटना सोमवार को शहर के बीपी मंडल के पास दिन दहाड़े अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोना का चेन छीन कर फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति शहर के वार्ड नंबर 6 जय प्रकाश नगर निवासी नरेन्द्र कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि सोमवार को अपराह्न 3 बजे के आसपास मेरी पत्नी केन्दुला देवी शहर से खरीदारी कर अपने घर जय प्रकाश नगर जा रही थी कि बीपी मंडल चौक के करीब डा. संध्या क्लिनिक के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो बदमाश गले से चेन खींचकर  फरार हो गया. उन्होंने अवेदन में लिखा कि चेन लगभग तीन भरी का था.

मालूम हो कि 18 जुलाई को अभ्यास मध्य विद्यालय के पास अजहर कॉलोनी के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने आजाद नगर की एक महिला शाम 7 बजे के आसपास बाजार से अपने घर जा रही थी. बदमाश ने झपट्टा मार कर उनके गले का चेन लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी सदर थाना को देते हुए बताया कि चेन और लॉकेट का कीमत 5 लाख रुपया था.

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व रिलायंस इंश्योरेंस में काम करने वाली अर्पणा कुमारी अपने घर से ऑफिस स्कूटी से जा रही थी. जैसे ही वे मस्जिद चौक से आगे स्थित  ऑफिस  के करीब पहुंची तो अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश चलती स्कूटी पर महिला के गले से सोना का चेन लेकर फरार हो गया. पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. पीड़िता ने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज  सदर थानाध्यक्ष को दिया लेकिन आज तक बदमाश का कुछ पता नहीं चला.

जानकार की माने तो अपराधी बैंक से ही पीछा शुरू करते हैं. जब उन्हे मौका मिलता है घटना को अंजाम दे देते हैं. शहर में चेन उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है यह खासकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं.

घटित घटना से महिला और उनके परिवार के लोग दहशत में है कि कब कहां महिलाओ के साथ घटना हो जाए. पुलिस भले सुरक्षा का जितना दावा कर ले लेकिन सच यह है कि शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि शहर में कमांडो दस्ता, पेट्रोलिंग व्यवस्था, साथ ही 112 पुलिस व्यवस्था है लेकिन दिन में कहीं पुलिस नजर नहीं आयेगी.

घटना से आहत पीडित परिवार का मानना है कि पुलिस घटना का सिर्फ आवेदन लेकर खाना पूरी कर रही है. अपराधियो को पकड़ना तो दूर उनका पता लगाना भी जरूरी नहीं समझती है. इस बात को तब बल मिला जब डेढ़ लाख रुपए लूट की घटना में पीड़ित महिला अपने साथ घटित मामले की प्रगति के बावत केस का जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी से जो जानकारी मिली उसे सुनकर पीडि़त महिला के पैर के नीचे मानो जमीन खिसक गई. पीडि़त महिला ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बदमाश द्वारा मेरी लूटी गयी मोबाइल फिलहाल चालू है. मोबाइल का लोकेशन लेकर बदमाश तक पहुंचा जा सकता है. पीड़िता ने कहा कि पदाधिकारी का जबाब पुलिस के लिए काफी शर्मनाक था. पीड़ित महिला बोली कि मैं तो अवाक रह गयी.

थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.



सावधान ! शहर में झपटमार गिरोह के निशाने पर हैं महिलाएं सावधान ! शहर में झपटमार गिरोह के निशाने पर हैं महिलाएं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.