मुरलीगंज केपी महाविद्यालय के पास दिनदहाड़े मोटर की चोरी करते को रात्रि प्रहरी ने युवक को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपने आप को मुरलीगंज रहकर टोला वार्ड नंबर 12 का निवासी बताया। साथ ही उसने बताया कि वह स्मैक पीने की खातिर चोरी की घटना को अंजाम देता था। वहीं थाने में आवेदन देने के दौरान रात्रि प्रहरी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 30 बजे शिक्षक प्रकोष्ठ को खोलकर अन्य कमरों को खोलने के लिए चला गया। इसी क्रम में महाविद्यालय में काम कर कर रहे रहे मजदूरों द्वारा शिक्षक प्रकोष्ठ को बंद कर दिया गया। 10 से 15 मिनट के बाद जब मैंने पुनः शिक्षक प्रकोष्ठ को खोला तो 18-19 साल का एक लड़का जिसकी जीतू कुमार, पिता-मठू पौद्दार, घर- रहिका वोला, वार्ड न०-12 का निवासी के रूप में पहचान की गई है, को बाथरूप में लगे मोटर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। उसने इस महाविद्यालय परिसर का चापाकल, मोटर के अलावा पूर्व में गैस चूल्हा व सिंलेडर सहित अन्य कीमती सामान चुरा कर उसे नशा के लिए बेचने बात स्वीकार की है।
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है।
बिजली मोटर चोरी करते युवक रंगे हाथों दबोचा गया, स्मैक पीने के लिए करता था चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2024
Rating:
No comments: