कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दो घायल, जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत

मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग एन.एच. 107 पर रामपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप और ऑल्टो कार के आपने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया तथा ऑल्टो कार में बैठे लोगों को भी हल्की चोटे आई हैं. वहीं पिकअप चालक पिकअप को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया. 

घटना के बारे में बताया गया कि ऑल्टो कार मधेपुरा की ओर से मुरलीगंज की ओर जा रही थी. इसी क्रम में रामपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप मुरलीगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही डीजे साउंड बॉक्स से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दिया. जिससे कार का अगले हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक काफी जख्मी हो गया. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मुरलीगंज सीएचसी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने कार चालक के प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं सामान्य रूप से घायल नीतीश और संजीव को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर जाने का सलाह दिया.

कार चालक की पहचान सिंगयान निवासी सूचित कुमार के रूप में किया गया. बताया गया कि वे लोग कार से बारात से लौट रहे थे.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा ऑल्टो कार और पिकअप को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया. घायल इलाजरत है. पिकअप चालक मौके से फरार पाया गया. पिकअप मालिक का पता किया जा रहा है.

कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दो घायल, जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत  कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दो घायल, जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.