सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम

श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाडा पंचायत स्थित वार्ड सात निवासी बाइक चालक गणेश कुमार यादव रविवार को मधेपुरा कॉलेज चौक के समीप दो बाइक के आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए पटना स्थित श्रीराम नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को गणेश कुमार यादव की मौत हो गई।

 मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बाइक चालक गणेश कुमार यादव का शव मंगलवार को गांव पहुंचते ही देखने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे लोग परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 23, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.