रहटा बाजार स्थित बैंक व दुकान में लूट की योजना बना रहे अपराधी में से दो अपराधी को 3 देशी कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
मौके का फायदा उठाकर गैंग का सरगाना राजा यादव उर्फ राजा हीरो अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर हुआ फरार
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा सोनापुर में पुलिस छापेमारी कर 2 अपराधी को 3 देशी कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा के 2 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा बाजार स्थित बैंक व बाज़ार में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे।
पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बैंक में लूट की योजना पर पानी फेर दिया। बताया गया कि एसपी संदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि अपराध कर्मी जिले में बैंक लूट व दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दे सकते है। एसपी ने सभी थाने को एलर्ट कर दिया। इसी दौरान थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भी गुप्त सूचना मिली थाना क्षेत्र के सोनापुर रहटा स्थित नदी पुल के समीप अपराधकर्मी एकत्रित हो रहटा बाजार स्थित बैंक व दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस फोर्स के साथ सोनापुर रहटा स्थित नदी पुल के समीप पंहुचे। पुलिस के पंहुचते ही गैंग के सरगाना व रहटा निवासी राजा यादव उर्फ राजा हीरो व अन्य हथियार लहराते हुए केटीएम बाइक पर सवार होकर कच्ची रास्ता की ओर भागने में सफल रहा। इसी दौरान 4 अन्य अपराधी बजाज प्लसर बाइक से भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस फोर्स खदेड़ कर पल्सर बाइक पर सवार 2 अपराधी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी का तलाशी लेने पर इनके पास से 3 देशी कट्टा, 14 पीस जिन्दा कारतूस व 2 खोखा बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि वे कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी केशव कुमार हैं। वहीं दूसरे गिरफ्तार अपराधी ने अपने संबंध में बताया कि ये सहरसा स्थित इस्लामिया चौक निवासी देवाशीष कुमार हैं।गिरफ्तार अपराध कर्मी ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में पुलिस को बताया कि तीन बाइक से हम लोग रहटा बाजार जाकर लूटपाट करने वाले थे।थानाध्यक्ष के स्वयं के आवेदन पर 6 नामजद व 2-3 अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने घटना की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को 3 देशी कट्टा व 14 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2024
Rating:
No comments: