बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अन्तर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के लिए शामिल मधेपुरा जिला अंतर्गत B. P. Mandal College of Engineering, Madhepura के प्रांगण में MKCL की बृहस्पतिवार (13/06/2024) को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एमकेसीएल के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार, क्लस्टर मैनेजर श्यामसुंदर कुमार, DSMs और जिला के कौशल विकास केंद्र के ओनर एवं संचालक मौजूद रहे.
बैठक में रीजनल मैनेजर ने प्रोग्राम में क्वालिटी इंप्रूवमेंट के बारे में डिटेल जानकारी दी और सभी केंद्रों को वर्ष 2024 की प्रवेश प्रगति पर जानकारी साझा की. इसके साथ ही बैठक में इसके बारे में विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया.
साथ ही उन्होंने केंद्रों के समन्वयकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले 4 महीने केवाईपी के लिए एक एडमिशन पर्व के समान होंगे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2024
Rating:


No comments: