मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने मोटरसाइकिल से शराब लेकर सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र से बलुआहा होते भतरंधा जा रहा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुसिस ने खदेड़ना शुरू किया तो नवसृजित विद्यालय बलुआहा के समीप बाइक को छोड़कर भागने लगा लेकिन फिर भी पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. गिरफ्तार युवक के बाइक से अंग्रेजी शराब मैकड्यूल नंबर वन के 750 ml का 5 पीस बरामद कर मोटरसाइकिल सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को पांच पीस मैकड्यूल नंबर वन 750 ml कुल 3.750 लीटर अंग्रेजी शराब और एक काले रंग के ग्लैमर बाइक के साथ गिरफ्तार युवक राजेश कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

No comments: