कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर लाखों की ठगी कर हुए फरार

कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर लाखों की ठगी कर हुए फरार

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में
कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर  लाखों रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला का खुलासा तब हुआ जब कंपनियों के द्वारा खाद बीज और अन्य सामग्री देना बंद कर दिया। पीड़ित घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के बैलोखरी गांव वार्ड नं 13 की मनीषा कुमारी ने कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता मनीषा कुमारी ने बताया कि कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पूर्णिया के डायरेक्टर तुलसी कुमार और शोभन कुमार के द्वारा कंपनी में जुड़ने के लिए डेढ़ लाख का एग्रीमेंट कराया गया था। उस समय बताया गया था कि कंपनी आपको इस एवज में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाई वितरण करने को दिया जाएगा और हर मंथ 15 हजार रु मानदेय के रूप में दिया जाएगा । साथ ही क्षेत्र के जो किसान 1150 रुपया शुल्क दे कर इस कंपनी का एजेंट बनेंगे उसी किसान को कम दर में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाई मिलेंगे। जिस पर क्षेत्र के 24 किसानों का 1150 रु शुल्क लेकर कम्पनी से जुड़वाए। 

वहीं उन्होंने बताया एक महीना का सामग्री भी आया पेमेंट भी आया। उसके बाद सामग्री देना बंद कर दिया । उसके बाद पूर्णिया दौड़ते रह गए लेकिन कुछ नहीं कंपनी के द्वारा भेजा गया। इस तरह से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, बनमनखी आदि जगहों से आठ व्यक्तियों की ठगी हुई है। उसके बाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ठगी की शिकार महिला प्रशासन तक शिकायत लेकर जाने की बात कही है। 

वहीं सिविल कोर्ट मधेपुरा के अधिवक्ता गणेश कुमार यादव उर्फ हेलो बाबू ने बताया कि यह मामला  सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी श्री दिनेश मणि त्रिपाठी के पास है। इस मामले में तीन व्यक्तियों के द्वारा तुलसी कुमार और शोभन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के मकुणा निवासी बेबी कुमारी ने कंप्लेन परिवाद संख्या 179/23 किया है। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के बैलोखरी गांव निवासी मनीष कुमारी ने  कंप्लेंट परिवाद संख्या 118/23 किया है। मधेपुरा मुरहो निवासी हेमेंद्र कुमार  परिवाद संख्या 260/23  तीनों बनाम तुलसी कुमार और शोभन कुमार पर किया है। अधिवक्ता ने बताया कि तुलसी कुमार और शोभन कुमार पर कोर्ट द्वारा दो बार नोटिस कर चुका है। 

वहीं घैलाढ़ प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, ना ही कोई किसान इस बारे में बताया है।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर लाखों की ठगी कर हुए फरार कोसी किसान मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर लाखों की ठगी कर हुए फरार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.