मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत वार्ड 15 दमगाड़ा टोला में गुरूवार को अचानक आग लग जाने से नौ परिवार के दर्जनो घर जलकर राख हो गए. जिला मुख्यालय, बिहारीगंज और मुरलीगंज से आए दमकल के द्वारा आग बुझाई गई.
गौरतलब हो कि गुरुवार को करीब 12 बजे तेतरी देवी के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी ने दर्जनों घर को राख कर दिया. पछिया हवा तेज होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि संभालना मुश्किल हो गया. सूचना पर पहुंचे चार अग्निशामक टीम के द्वारा आग पर काबू पाई गई लेकिन तब तक 09 परिवार के लगभग पंद्रह घर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया.
सूचना पर सीओ किसलय कुमार, थाना प्रभारी मंजू कुमारी और मेडिकल टीम पहुंची. अंचल से अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता में प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराई गई.
बताया गया कि भीषण अगलगी की घटना में नौ परिवार के लगभग पंद्रह घर जलकर राख हो गए. कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. एक मोटरसाइकिल समेत खाद्य पदार्थ, कपड़ा, फर्नीचर, जेवरात, नकदी सहित लाखों की क्षति हुई है. अग्नि पीड़ित में तेतरी देवी, राकेश दास, बबिता देवी, जयप्रकाश दास, अर्जुन दास, बेबी कुमारी, सिकेन्द्र दास, मुन्नी देवी, चुन्नी देवी है. जिसको तत्काल अंचल से प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराई गई.
सीओ किसलय कुमार ने कहा कि तत्काल पीड़ित परिवार को प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराया गया है. स्थल जांच किया गया है. जल्द अग्नि पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2024
Rating:
.jpeg)

No comments: