दांव पड़ा उल्टा: डिक्की तोड़वा को बाइक चालक ने दबोचा

डिक्की तोड़कर ₹80 हजार लेकर भाग रहे कटिहार के कोढ़ा गैंग का युवक रंगे हाथों मोटरसाइकिल चालक के द्वारा धर दबोचा गया और किया गया पुलिस के हवाले. 

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल की डिक्की से 80 हजार रुपये लेकर भाग रहे कोढा गिरोह का एक अपराधी मुरलीगंज बिहारीगंज और स्टेट हाईवे 91 एचडीएफसी एटीएम के पास खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर पैसे निकाल भागने का प्रयास कर रहा था, जो दबोच लिया गया.

एटीएम में घुसे मोटरसाइकिल चालक ने युवक को धर दबोचा 

मुरलीगंज थाने में जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल चालक अंकेश कुमार यादव घर दीनापट्टी वार्ड नंबर 5 ने बताया

अपराधी पकड़ने वाला बहादुर युवक 

कि जैसे ही एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 के एटीएम में घुसा था और  एटीएम में कार्ड अभी डाला ही था कि मुझे संदेह हुआ कि कोई मेरी गाड़ी के पास खड़ा है. हमने पीछे पलट कर देखा तो यह युवक डिक्की खोलकर पैसे निकाल चुका था. मैं एटीएम से बाहर निकल कर दौड़कर उसे पकड़ा और फिर वापस पैसे की मांग करने लगे. पहले तो वह ना नुकर किया पर पब्लिक द्वारा एक दो थप्पड़ देने पर पैसा वापस कर दिया, जिसे हमने घर भेज दिया और इसे पकड़ कर स्थानीय लोगों की मदद से उसे थाने ले गया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा है. पकड़े गए  गिरोह के अपराधी का नाम बिट्टू यादव घर जुराबरगंज कटिहार बताया गया है, 

वही मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.

दांव पड़ा उल्टा: डिक्की तोड़वा को बाइक चालक ने दबोचा दांव पड़ा उल्टा: डिक्की तोड़वा को बाइक चालक ने दबोचा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.