9 दिन बाद जली हुई लड़की की पटना में इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

9 दिन बाद जली हुई लड़की की पटना में चिकित्सा के दौरान हुई मौत, लड़की की मां गायत्री देवी ने 10 मई आवेदन देकर मुरलीगंज थाने में दर्ज करवाई थी प्राथमिकी, मामले में अब तक नहीं हुई है किसी की गिरफ्तारी.

मुरलीगंज थाने में आवेदन देने के दौरान लड़की की मां गायत्री देवी ने बताया कि उसकी बेटी घर से कॉलेज जाने के बहाने निकली थी, जबकि उसी दिन जिससे वह प्रेम करती थी उसका फोन आया था. मैं भी कुछ देर के बाद उसके पीछे निकली तो पता चला मुरलीगंज जयरामपुर के ललन मंडल के साला सुमन कुमार से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. खोजबीन करते हुए बिजली से जली हुई अवस्था में कुछ लोगों ने उसे स्टेशन की तरफ से लाया था.  सी एच सी मुरलीगंज द्वारा बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्पिटल मधेपुरा रेफर किया गया ,वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन 19 मई पटना में इलाज के दौरान घायल लड़की की मौत हो गई.

 लड़की के मां द्वारा गायत्री देवी (उम्र 48 वर्ष), पति दिलीप मंडल सा० बोरारही वार्ड नं०-03 ग्राम पंचायत नौलखी थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ की निवासी ने मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर उसमें कहा कि दिनांक-10.05.2024 समय सुबह आठ बजे की घटना है. मेरी नाबालिग लड़की प्रतिज्ञा कश्यप उर्फ रानी, उम्र 16 वर्ष, बारहवीं में नामांकन कराने ऑटो रिक्सा से मुरलीगंज स्थित के०पी० कॉलेज के लिए घर से निकली. रास्ते में एक साज़िस वो षड़यंत्र कर (1) सुमन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता गजेन्द्र मंडल (2) गजेन्द्र मंडल उम्र 55 वर्ष पिता स्व० परमेश्वरी मंडल (3) छेदनी देवी उम्र 50 वर्ष पे० गजेन्द्र मंडल (4) बबलु मंडल उम्र 45 वर्ष पिता बन्देलाल मंडल (5) रेणु देवी उम्र 40 वर्ष पति बबलू मंडल (6) पवन कुमार उम्र 28 वर्ष पिता गजेन्द्र प्र० मंडल (7) प्रिती कुमारी उम्र 21 वर्ष पिता गजेन्द्र मंडल सभी सा० भतखोडा वार्ड नं० 01 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा (8) ललन मंडल उम्र 45 वर्ष पिता स्व० जयना० मंडल (9) पुनम देवी उम्र 40 वर्ष पति ललन मंडल दोनो सा० जयरामपुर मुरलीगंज, सभी जिला-मधेपुरा ने रास्ते से ही उनका अपहरण कर लिया तथा सभी उसे लेकर ललन मंडल के घर जयरामपुर मुरलीगंज ले गये। जहाँ सुमन कुमार उसे कमरे में बंद कर इज्जत लूटने का प्रयास किया वो असफल होने पर सभी मिलकर उसे बिजली का करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया. इतने से मन नहीं भरा तो शरीर पर गर्म पानी डाल दिया वो मरा हुआ समझकर फेंक दिया.

स्टेशन से अज्ञात लोगो द्वारा मुरलीगंज अस्पताल पहुँचा दिया गया। अफवाहन जानकारी मिलने पर जब लड़की को उसके मोबाईल नं० से फोन किया किया फोन पर बातचीत नहीं होने पर मुरलीगंज अस्पताल आई तब तक मधेपुरा अस्पताल रेफर किया गया. जबतक मधेपुरा सदर - अस्पताल आयी तब तक जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ से लड़की को फिर से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया जहां 19 मई इलाज के दौरान ही मौत हो गई

वही मामले में केस के अनुसंधान करता पुलिस पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है सभी घर छोड़कर फरार चल रहे हैं जिसके कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.



9 दिन बाद जली हुई लड़की की पटना में इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार 9 दिन बाद जली हुई लड़की की पटना में इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.