बीडीओ ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि का भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनी दक्षिण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रेमलाल टोला व अन्य जगहों पर बने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है. भौतिक सत्यापन के दौरान जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी होगी वहां संबंधित विभाग की ओर से मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान आसपास के लोगों से कई तरह की जानकारी ली गयी. साथ में पुलिस बल भी मौजूद थे.
No comments: