BNMU के उप कुलसचिव (पंजीयन) बने डॉ अमरेंद्र कुमार

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेन्द्र कुमार ने बीएनएमयू के उपकुलसचिव (पंजीयन) के रूप में कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर के समक्ष योगदान दिया. 

डॉ. अमरेंद्र कुमार का चयन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना  की अनुशंसा के आलोक में दिसम्बर 2019 में केपी कॉलेज मुरलीगंज (मधेपुरा) में इतिहास विभाग अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ था.   वे केपी कॉलेज मुरलीगंज में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी, रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी तथा सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी भी रह चुके हैं. इसके कुछ वर्षों बाद ही इनको तत्कालीन कुलपति डॉ आर के पी रमण ने विश्वविद्यालय इतिहास विभाग में पठन पाठन एवं शोध को गति देने हेतु पदस्थापित करने का आदेश दिया.

गौरतलब हो कि डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बीएनएमयू से ही शिक्षा ग्रहण की और इसी विश्वविद्यालय में इनका चयन बीपीएससी के द्वारा सहायक प्राचार्य इतिहास के रूप में हुआ. सहायक प्राचार्य के पद से लेकर उपकुलसचिव (पंजीयन) तक के सफर को पूरा किया. 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ सुधांशु शेखर, सीसीडीसी डॉ इम्तियाज अंजुम, विकास पदाधिकारी डॉ ललन प्रसाद अद्री, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ सज्जाद अख्तर, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ दीपक गुप्ता, परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ शंकर मिश्रा, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ मोहित गुप्ता, नोडल ऑफिसर यूआईएमएस डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ विमल कुमार सिंह, मो. तौकीर हाशमी, डॉ संजय कुमार, अनिल कुमार, डॉ. पंकज कुमार शर्मा. डॉ पंचानन मिश्र, गुड्डू कुमार, डॉ कविता कुमारी, डॉ स्वर्ण मणि, श्री संजीव कुमार, श्री आमिष, राजन कुमार और राजेश आदि द्वारा बधाई दी गई.

BNMU के उप कुलसचिव (पंजीयन) बने डॉ अमरेंद्र कुमार  BNMU के उप कुलसचिव (पंजीयन) बने डॉ अमरेंद्र कुमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.