गौरतलब हो कि डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बीएनएमयू से ही शिक्षा ग्रहण की और इसी विश्वविद्यालय में इनका चयन बीपीएससी के द्वारा सहायक प्राचार्य इतिहास के रूप में हुआ. सहायक प्राचार्य के पद से लेकर उपकुलसचिव (पंजीयन) तक के सफर को पूरा किया.
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ सुधांशु शेखर, सीसीडीसी डॉ इम्तियाज अंजुम, विकास पदाधिकारी डॉ ललन प्रसाद अद्री, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ सज्जाद अख्तर, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ दीपक गुप्ता, परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ शंकर मिश्रा, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ मोहित गुप्ता, नोडल ऑफिसर यूआईएमएस डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ विमल कुमार सिंह, मो. तौकीर हाशमी, डॉ संजय कुमार, अनिल कुमार, डॉ. पंकज कुमार शर्मा. डॉ पंचानन मिश्र, गुड्डू कुमार, डॉ कविता कुमारी, डॉ स्वर्ण मणि, श्री संजीव कुमार, श्री आमिष, राजन कुमार और राजेश आदि द्वारा बधाई दी गई.

No comments: