आचार संहिता लगते ही हटाये जा रहे हैं होर्डिंग पोस्टर

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में  आचार संहिता लगते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी व थानाध्यक्ष विकास कुमार ने होर्डिंग पोस्टर हटा दिए.  थानाध्यक्ष व बीडीओ, सीओ ने घूम-घूमकर जगह-जगह लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि उखाड़ दिए. प्रखंड कार्यालय एवं  चिकनी फुलकाहा, बस स्टैंड व सुर्यगंज आदि स्थानों पर हटाया गया. 

बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के खम्भों, पेड़ों और दीवारों पर टांगे गए बैनर भी हटाए गए. आचार संहिता लगने के बाद सभी सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक जगहों से बैनर-पोस्टर को हटा लिया जाना है. निजी भवनों पर भी अगर कहीं बैनर-पोस्टर लगा रहेगा तो मकान मालिक से लिखित अनुमति लेना आवश्यक होगा. हर हाल में कड़ाई से आचार संहिता का पालन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर कहीं बैनर या पोस्टर पाया जाता है तो आचार संहिता उल्लघंन के तहत कार्रवाई की जाएगी.

आचार संहिता लगते ही हटाये जा रहे हैं होर्डिंग पोस्टर आचार संहिता लगते ही हटाये जा रहे हैं होर्डिंग पोस्टर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.