इस दौरान छात्र नेताओं ने मुख्य द्वार पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कुलपति से वार्ता करने की मांग की। लेकिन अधिकारियों ने बैठक का हवाला देकर कुलपति से वार्ता करवाने से इनकार कर दिया। उनकी मांगों को मजिस्ट्रेट के द्वारा कुलपति के समक्ष रखने की बात कही गई।
इसके बाद छात्र नेताओं ने मुख्य द्वार पर बैठकर प्रदर्शन किया और कुलपति से वार्ता न होने से आक्रोशित होकर सिंडिकेट बैठक स्थल केंद्रीय पुस्तकालय की ओर जबरन बढ़े। इस दौरान पुलिस प्रसाशन एवं छात्र नेताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद सभी छात्र नेता केंद्रीय पुस्तकालय के आगे सीढ़ी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ।

No comments: