मनाया गया AIRA का 10वां स्थापना दिवस, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित

जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई मधेपुरा का दसवां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी व  विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क एवम् सूचना पदाधिकारी निकिता कुमारी, समाजसेवी डॉ. राजेश रत्न मुन्ना सहित आईरा के संरक्षक व अध्यक्ष मुरारी सिंह सहित सभी पत्रकारों ने केक काट कर किया। 

इस अवसर पर सृजन मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. श्रृंगी शिवम के द्वारा विभिन्न तरह की जांच  निशुल्क रूप से की गई। 

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष रूप से करें। सच बोलने या लिखने के लिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है। जो सच्चाई है उसमें लिखने या बोलने के लिए हम किसके खिलाफ बोल रहे है ये सोचने की आवश्यकता नहीं है। 

वहीं जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी ने कहा कि  आपलोग सभी पत्रकार बंधु अपने अपने दायित्व का निर्वहन अच्छे तरीके से करते आ रहें हैं। उन्होंने कार्यकर्म में आमंत्रित करने के लिए आईरा के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर आईरा के संरक्षक प्रदीप कुमार झा, धर्मेंद्र भारद्वाज, सरोज कुमार ने बताया की पत्रकारिता के धार को और तेज करने की जरूरत है। पत्रकारिता की धार को तेज करने के लिए और भी विभिन्न प्रकारों के हथकंडों को अपनाने की जरूरत है। 

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमिताभ, रूपेश कुमार, मनीष वत्स एवम अंकेश कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम को संबोधित सुकेश राणा ने किया। इस मौके पर आईरा के सचिव सुनीत साना, रवि कुमार, मनीष कुमार, चंद्रमणि कुमार, दिलखुश कुमार, अमीर आजाद मोहम्मद मुनाजिर अमित कुमार, मुकेश कुमार, मुकेश मणि, संतोष सौरभ, बंटी कुमार, अर्जुन भगत, रामानंद कुमार, आशीष ठाकुर सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।

मनाया गया AIRA का 10वां स्थापना दिवस, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित मनाया गया AIRA का 10वां स्थापना दिवस, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.