मुरलीगंज लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। इस दौरान थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि सोमवार को गस्ती के क्रम मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी मे पुलिस ने शहर के दुर्गा स्थान चौक समीप वार्ड नंबर नौ निवासी गजेंद्र रमाणी के पुत्र भानू कुमार को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीँ मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के काशीपुर वार्ड नंबर एक निवासी मुन्ना राउत के पुत्र गोविंद कुमार को शराब का सेवन किये हुए पकड़ा गया है।
वहीं तीसरे मामले में कोल्हापट्टी पंचायत के वार्ड चार निवासी परमानंद यादव को महिला के साथ छेड़खानी के आरोप मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। इस दौरान एसआई बिनोद कुमार और जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

No comments: