मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बी एल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर रविवार से सात दिवसीय टी-20 नाइट क्रिकेट मैच प्रारंभ हुआ है। न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ जिलों के टीम के बीच रात्रि में मैच होना है। जिसमें पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, मधुबनी, बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल और मुरलीगंज की टीम शामिल है।
टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच सोमवार को मधेपुरा और भागलपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 107 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम निर्धारित 16 वें ओवर में हीं मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच मधेपुरा के सन्नी सिंह को प्रदान किया गया। मौके पर बीआर ओक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक डा. मानव सिंह, शिक्षक गौरव कुमार, न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य अमित कुमार, प्रशांत यादव, गुंजन साह, राजेश कुमार, गुरुसरन कुमार, नीतिश यादव, अमर रॉक, साहिल सिंह, निखिल सिंह, भाकर यादव समेत अन्य मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2024
Rating:


No comments: