इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या के द्वारा फीता काटा गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
वार्षिकोत्सव पर छोटे बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया।\ तथा सभी अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया. फिर गणेश वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ किया गया जिसके बाद ढेरों कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।
छठ (बिहार) कजरिया, सामा खेले जैसे बिहार के सांस्कृतिक व भारत के विभिन्न राज्यों के कल्चर को दर्शाया गया। कालीजी, कृष्णजी, रामजी व आर्मी की झांकी साथ ही महादेव की होली एवम अन्य रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने मंचो को सजाया।
एक से बढ़कर एक बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व सभी बच्चों ने अपने-अपने कला को अपने ढंग से निखारा.
वार्षिकोत्सव पर सभी अभिवावकों एवम बच्चों की उपस्थिति देखते ही बन रही थी।

No comments: