बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर विचार विमर्श हुआ। मौके पर सरस्वती पूजा को लेकर ,जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और कहा कि पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सब के सहयोग की अपेक्षा है। पूजा आयोजन समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा एवं डीजे पर प्रतिबन्ध रहेगा. प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की गई ।
एस आई दुर्गेश कुमार ने कहा कि आयोजनकर्ता द्वारा आवेदन में प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थान व रूट चार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। पूजा में डीजे एवं अश्लील गीतों पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा। दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर उपेंद्र आनंद, दिलीप खान, दयानंद शर्मा, रुद्र नारायण यादव, प्रशांत कुमार, संजय कुमार भगत, बेचू सिंह, सिकंदर मंडल, मिथिलेश यादव, पवन चौधरी, उदय चौधरी, शास्त्री भगत, बृजेश कुमार, मिथुन कुमार, मिथिलेश कुमार, दिनेश कुमार मंडल, बबलू रजक, मोहम्मद जब्बार, बालवीर रजक, मोहम्मद आलम, शंकर कुमार रजक, अनिल कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, दिलीप कुमार, नंदकिशोर कुमार, शुभकरण कुमार, प्रभात रंजन, छोटू, मिथिलेश कुमार, रमन कुमार आदि मौजूद थे.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 11, 2024
 
        Rating: 


No comments: