श्री कृष्णा पारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन होगा वसंत पंचमी के दिन

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में श्री कृष्णा विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को श्री कृष्णा पारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अवध किशोर राय, कुलपति डॉ अशोक कुमार यादव, संस्थापक डॉ माधवेंद्र झा, एसडीएम एस जेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, कोसी प्रमंडल के कई प्रख्यात चिकित्सक तथा विभिन्न स्तर के जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा. 

आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर सिप्पू कुमार ने बताया कि श्री कृष्णा ग्राम्य में विकास सह पर्यावरण संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में प्रस्तावित श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना वार्षिकोत्सव अपने आप में विकास की गाथा लिखने जा रही है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उपेक्षित रहने के फलस्वरूप आम अवाम की आकांक्षा के अनुरूप युवा वर्गों में कौशल विकास तथा स्वरोजगार के अभिनव प्रयोग का प्रतिफल श्री कृष्णा पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर अवध किशोर राय, कुलपति डॉ अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉक्टर सिप्पू झा, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्रा के 1 वर्ष के अंतराल में विशाल परिसर जिसमें कुलाधिपति कार्यालय, कुलपति कार्यालय, कुल सचिव कार्यालय, परीक्षा विभाग कार्यालय, वित्त पदाधिकारी कार्यालय, सिंडिकेट हाल के साथ सुसज्जित आईबी, डॉक्टर्स चैंबर, 20 बेड का आईसीयू, 30 बेड का जनरल वार्ड, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, ऑर्थो एवं ट्रामा सेंटर के अलावा अद्यतन जांच सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. 

कार्यक्रम का उद्घाटन वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार 14 फरवरी 2024 को सरस्वती के पूजन एवं वंदन के साथ प्रारंभ हो रहा है. बुधवार को आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सेक्शन ऑफिसर अनिल कुमार, कुलाधिपति के आप्त सचिव अभिषेक आचार्य, मुकेश कुमार, रुपेश कुमार, अभिनव कुमार, हरिओम झा, आशुतोष कुमार अंजन सहित कई अन्य कार्यक्रम को लेकर सक्रिय दिख रहे है.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

श्री कृष्णा पारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन होगा वसंत पंचमी के दिन श्री कृष्णा पारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन होगा वसंत पंचमी के दिन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.