लोगों द्वारा मामले की जानकारी मुरलीगंज पुलिस प्रशासन को दी गई. लोगों ने घंटे बाद बताया कि लड़के का नाम शक्ति मिश्रा, पिता गिरीश कुमार मिश्रा यह मधेपुरा जिले के चांदनी चौक स्थित परड़िया वार्ड नंबर 3 निवासी है।
वहीं कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक लड़के शक्ति मिश्रा के पिता ने बताया कि यह रविवार दिन के 2:00 बजे से ही घर से गायब था. यहां जीतापुर कैसे पहुंचा और यहां पर इसकी कैसे मौत हुई यह तो अब पुलिस पहुंच चुकी है वही बता सकती है. यहां आसपास के लोग ही बता सकते हैं लेकिन कोई कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मामले में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पंचनामा के उपरांत मृतक के परिजन के साथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के विषय में जानकारी इकट्ठी की जा रही है.
.jpeg)
No comments: