नवयुवक संघ मां सरस्वती पूजा समिति बेलोखरी के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा पहले श्रीनगर पोखर पहुंची जहां कलश में जल भरा गया तथा कलश के साथ श्रीनगर गांव से घैलाढ़ होते हुए बेलोखरी गांव के बजरंगबली स्थान पहुंची जहां विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष कलश को रखा गया.
वहीं नवयुवक संघ मां सरस्वती समिति के सदस्य ने बताया कि बुधवार को प्रतिमा की पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा. सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापना को लेकर खासकर छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई. मौके पर विपिन पंडित, नवीन कुमार, बी.के. आर्यन, रामविलास कुमार, रोशन कुमार, नकुल कुमार, रंजीत कुमार सहित बेलोखरी ग्राम वासी उपस्थित थे.

No comments: