बताते चलें कि मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के खुरहान निवासी सुप्रीम कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह (42 वर्ष) ने Faculty of Law, Delhi University से लॉ करने के बाद वर्ष 2005 से ही सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की और कम समय में ही अपनी योग्यता और क्षमता से खासी लोकप्रियता हासिल कर ली. श्री सिंह सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के विशिष्ट अधिवक्ता (Special Counsel) भी हैं और लॉ फर्म Legal Vibes को भी लीड कर रहे हैं. वे न सिर्फ दिल्ली में बल्कि समाज सेवा के बल पर मधेपुरा स्थित अपने गाँव और आसपास के इलाके में भी बेहद लोकप्रिय हैं.
अब उनकी इस बड़ी उपलब्धि से उन्हें जानने वालों के बीच ख़ुशी की लहर है और उन्हें लगातार बधाई देने वालों की संख्या भी बड़ी है.
(विशेष संवाददाता)

No comments: