इन्हेंअपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक एग्रो बिहार पटना के द्वारा 3 हजार रूपये का चेक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। वहीं अन्य आराध्या, साक्षी सुप्रिया एवं दिव्यम प्रिया व आदित्य कुमार, विश्वजीत कुमार एवं पवन दीप कुमार को प्रमाण-पत्र एवं सात्वंना पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष का माहौल था. डा॰ बंदना कुमारी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुमेधा यादव को बधाई व शुभकामना दिया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को भी बधाई दिया। समूचे स्कूल परिवार ने सुमेधा को इस सफलता के लिए बधाई दिया। ज्ञात हो इससे पूर्व भी ऊर्जा विभाग पटना, बिहार द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में (ऊर्जा संरक्षण) तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
No comments: