यह कैंप सिंहेश्वर रोड स्थित मेदांता ऑर्थो केयर हॉस्पिटल लायन डॉक्टर बी एन भारती के यहां लगाया गया. जिसमें करीब 55 मरीज का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जांच हुआ. उसमें 15 मरीज का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया. सभी मरीजों को उचित सलाह के साथ दवा भी दिया गया. दिनांक- 10.01.2024 के 8:00 बजे रात को लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा मधेपुरा जिले के भेलवा गांव में ऋषिदेव टोला में कंबल का वितरण वृद्ध महिलाओं के बीच में किया गया. 50 कंबल का वितरण सभी वृद्ध महिलाओं के बीच किया गया.
लायन डॉक्टर आरके पप्पू अध्यक्ष का कहना है इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण लगातार तीन दिनों से किया जा रहा है, कंबल सिर्फ जरूरतमंदों को दिया जा रहा है ताकि सेवा सही जगह पहुंचे. यह कार्य और भी आगे हम लोग सुदूर गांव में मोहल्ला चुनकर वहां वितरण करेंगे.
लायन डॉक्टर संजय कुमार सचिन का कहना है कि सभी सदस्य रात को निकलते हैं और कंबल वितरण करके आ जाते हैं. चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एसएन यादव क्लब के कार्य को प्रेरणा का स्रोत बताया.
लायन प्रशांत कुमार एवं लायन सचिन बादशाह जो पुलिस कमिश्नर मुंबई में हैं, उनके द्वारा 100 कंबल लायंस क्लब को दान दिया गया है. सम्मिलित सदस्य लायन मनीष सर्राफ उपाध्यक्ष, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लायन डॉक्टर हिमांशु कुमार, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार, लायन बबलू कुमार, लायन प्रशांत कुमार मौजूद थे.

No comments: