छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती

छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा आज मधेपुरा अवस्थित कर्पूरी चौक पर स्मृति शेष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दलित शोषित एवं वंचितों के नेता कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई गई। साथ ही छात्र राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मान होने पर मिठाइयां भी बांटी गई.

मौके पर मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि आदरणीय कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, फिर शिक्षक और मजे हुए राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार  के मुख्यमंत्री थे। अति लोकप्रियता के कारण उन्हें 'जननायक' कहा जाता है। इसीलिए उनको भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग और लड़ाई छात्र राजद शुरू से ही लड़ती आ रही है और उनके समाजवादी लड़ाई को अब हम सभी युवाओं को आत्मसात करने की जरूरत है. उनके विचारधारा को जिस तरह आदरणीय लालू यादव ने आगे बढ़ाया उसी तरह अब हम सभी युवाओं को आगे बढ़ाना  है। 

मौके पर मौजूद छात्र राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रदेश महासचिव माधव यादव ने बताया कि आज देश फासीवादी ताकतों के गिरफ्त में जा रहा है और लोकतांत्रिक विधि - व्यवस्था हास्यास्पद स्थिति मे पहुँच चुकी है, मौका है कि हम अपने समाजवादी साख को बचाये रखें और गरीब - दलित - शोषित - प्रताड़ित समाज के तबके के साथ उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहें,ताकि जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। 

मौके पर टीपी कॉलेज अध्यक्ष एन के निराला, पार्वती साइंस कॉलेज अध्यक्ष सुमन कुमार , बीएनएमभी कॉलेज अध्यक्ष विक्रम कुमार , केपी कॉलेज अध्यक्ष गौरव कुमार, मधुसूदन कुमार , सुमन कुमार, मनखुश कुमार, प्रिंस यादव , रूपेश कुमार , ज्योतिष महाकाल , दिव्यांशु कुमार , दीपक कुमार , दीनबंधु कुमार , प्रशांत कुमार , छोटू कुमार , नितीश कुमार , अंकेश , विवेक कुमार समेत दर्जनों छात्र राजद के साथी उपस्थित थे

छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.