लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है इस साल हम लोगों ने विधिवत और पूरी श्रद्धा से प्रत्येक परिवार को पूरी सामग्री दिया उनको कुछ भी बाजार से खरीदने नहीं पड़े। लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा लगातार सेवा किया जा रहा है और लोगों का भरपूर प्यार और दुआ मिल रहा है। सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि हम लोग हर साल यह पर्व इसी तरह मनाते हैं। छठ घाटों पर शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था और सुबह में अर्घ्य के लिए दूध की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्यक्रम लायन ओम प्रकाश जी और लायन विकास सर्राफ जी के देखरेख में किया गया।
मौके पर लायन मनीष सर्राफ उपाध्यक्ष, लायन राजीव सराफ, लायन आनंद प्राणसूखा, लायन मनीष जी, लायन संजय जी, लायन शम्भु साह, लायन बबलू जी, लायन अलोक मंडल, लायन अर्पणा कुमारी, लायन प्रो अरुण कुमार, लायन सुमन कुमार, लायन डॉक्टर विवेक कुमार, लायन अंजनी कुमार और लायन डॉक्टर गोपाल कुमार मौजूद थे।
No comments: