कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक तो थे ही बल्कि अंग्रेजो से आज़ादी के बाद इस देश को संवारने में उनका अतुलनीय योगदान भी रहा है. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बहुत अधिक लगाव रहता था, वो बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते थे. इसी कारण पंडित नेहरू के जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बच्चों के विषय में उनका कहना था कि बच्चे इस देश के आधार हैं. बच्चे किसी भी समाज के मूल नींव होते हैं. इसलिए उनका पालन पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे साधनों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविशंकर कुमार, सुमन झा, धीरेंद्र राम, सीताराम पासवान, बालकिशोर यादव, कुलदीप यादव, प्रशांत कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, आशीष कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार, धनंजय कुमार, अशोक साह, अरविंद साह, संजीव कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2023
Rating:

No comments: