जिसके बाद समाजवाद के पुरोधा डॉ. भूपेंद्र नारायण मंडल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, प्रॉक्टर डॉ. बी.एन. विवेका, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित करते हुए मौजूद छात्र छात्राओं को कहा कि इस तरह का आयोजन विभाग में पहली बार किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन से सीनियर एवं जूनियर छात्र छात्राओं के बीच एक सामंजस्य स्थापित होता है, जिससे विभाग में शैक्षणिक माहौल का विकास होता है.
आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार ने नये नामांकित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का काम आपको अच्छी शिक्षा देना है लेकिन अपनी मेहनत के बल पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं. इस दौरान सीनियर एवं जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फ्रेशर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें रैंप वॉक, पेपर चीट गेम, टैलेंट राउंड में सफल बीएड प्रथम वर्ष के छात्र ओमप्रकाश मिस्टर फ्रेशर एवं नीति कुमारी मिस फ्रेशर के विजेता चुने गए, जिन्हें मुख्य अतिथि आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार के हाथों से सम्मानित किया गया.
इसके अलावे नृत्य, नाटक, कविता सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का मौजूद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठाया. कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र सानू भारद्वाज, दीपशिखा, हिमांशु शेखर, मौसम कुमारी व श्रृष्टि कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों व कमेटी मेंबर आलोक, मयंक, राहुल, अभिमन्यु, आशीष, उमेश, रवि विक्रम, आरती, रितु आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में बीएड, एमएड विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

No comments: