चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय पटना में आयोजित लीगल ऐड फेस्ट के तहत विधिकता 2 के तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मधेपुरा की अंकिता राज मॉक लोक अदालत की फाइनल में पहुंचकर रनर अप रही. उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी कुमारी माला एवं दीनबंधु की पुत्री अंकिता राज बचपन से ही बेहद मेधावी रही है.
अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में अंकिता ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार गया के लॉ के अंतिम वर्ष की छात्रा के तौर पर भाग लिया था.
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी कुमारी माला एवं दीनबंधु की पुत्री अंकिता राज बचपन से ही बेहद मेधावी रही है.
मॉक लोक अदालत विषय पर आधारित प्रतियोगिता में अंकिता राज ने उपभोक्ता अदालत के अध्यक्ष के रूप में अपने निष्पादन की क्षमता तथा सही सलाह देने के कारण पुरस्कार प्राप्त किया.
मधेपुरा की अंकिता बनी अखिल भारतीय स्तर पर मॉक लोक अदालत प्रतियोगिता की रनर अप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 10, 2023
Rating:

No comments: