आनन फानन घायलों को उठाकर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौके पर मौजूद आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ लाल बहादुर ने बताया कि मदन प्रसाद भगत के जांध की हड्डी टूट चुकी है और उसे बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है. वहीं दूसरे घायल चालक रामकिशोर सिंह उम्र 30 वर्ष पिता दुखा प्रसाद सिंह घर चैनपुरा वार्ड नंबर 7 जानकीनगर पूर्णिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अत्यंत ही तीखा मोड़ है. यहां एक दूसरे तरफ से आने वाली चीज स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती है और यहां अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है. सड़क के दोनों ओर मोड के पास लोहे से बैरिकेटिंग की आवश्यकता है। स्टेट हाईवे 91एकतरफ और गल्ले की दुकान खुली है तो दूसरी ओर मोटरसाइकिल का गैरेज चल रहा है अक्सर दुर्घटना की शंका बनी रहती है
दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा वहीं कार में मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया, जिसका नाम रजनीश कुमार पिता रमेश मंडल वार्ड नंबर 11 घर डुमरिया बताया जा रहा है.

No comments: