घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वृंदावन नहर पर बाइक पर सवार युवक तेजी से भाग रहे थे. इस दौरान नहर चौक पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो हथियार लहरा कर भागने लगा. जिसके बाद लोगों ने शोर-शराबा किया तो स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों को घेर लिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों युवक की जमकर पिटाई कर दी. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान रामपुरिया टोला निवासी कुंदन यादव के पुत्र राहुल कुमार, खारी वार्ड नंबर 6 निवासी कुंदन यादव के पुत्र निपुण कुमार और हरिपुरकला निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गई है. आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस मामले में थाना अध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
No comments: