मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे अपहृत लड़की की माता यशोदा देवी ने घैलाढ़ ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. लड़की की माता ने आरोप लगाया कि बीते 10 अगस्त को घर से मेरी पुत्री गायब हो गई है. इस बीच हम परिजनों ने अपने पुत्री की खोजबीन करने का प्रयास इया. इसी क्रम में पता चला कि चित्ती गांव वार्ड नं 2 निवासी सुरेंद्र तांती के पुत्र अखिलेश कुमार, सुरेंद्र तांती, राजीव कुमार, मोजी तांती ने गलत नीयत से मेरी पुत्री को अगवा कर लिया है. शंका है कि कहीं उसको बेचना दे या फिर कहीं हत्या न कर दे.
इस मामले में प्रभारी उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही अपहृत लड़की की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
लड़की के अपहरण को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2023
Rating:
No comments: