80 कार्टन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की पुलिस ने किया जब्त

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड नंबर 9 रजनी ड्योढ़ी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 80 कार्टन अंग्रेजी शराब मैकडुअल नंबर वन प्रीमियम व्हिस्की 180 जिसका अनुमानित मूल्य 15 से 20 लाख रुपये की शराब जब्त किया.

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाने में शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा अजय नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 अगस्त को जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत में डब्लू सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रिका सिंह घर रजनी ड्योढ़ी वार्ड नंबर 9 के यहां भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी गई है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान एवं थाना के कमांडो टीम तथा सशस्त्र बलों को शामिल किया गया. 

इस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी की गई और सर्च अभियान चलाया गया तो डब्लू सिंह के पोखर के किनारे अवस्थित भूसा घर में भूसे के नीचे छिपाकर विदेशी शराब की कार्टन दिखाई दिया. भूसा हटाकर देखने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन पैक पाया गया. प्रत्येक कार्टून में 180ml का 48 बोतल सील बंद मैकडॉवेल नंबर 1 लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की पाई गई. बरामद की गई मैकडॉवेल नंबर 1 प्रीमियम व्हिस्की पर मेड इन अरुणाचल प्रदेश अंकित है. कुल शराब की 3840 बोतलें जिसमें कुल 691.200 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि मधेपुरा पुलिस द्वारा इस बरामदगी के बैकवर्ड लिंक और फॉरवर्ड लिंक के संबंध में जांच की जा रही है. जिसमें आज अभियुक्त डब्लू सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मुरलीगंज पुलिस द्वारा उत्पाद अधिनियम के धारा 30(a)/32(¡¡)(¡¡¡)41(¡)(¡¡) के तहत कांड संख्या 341/23 दर्ज की गई है.

गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

80 कार्टन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की पुलिस ने किया जब्त 80 कार्टन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की पुलिस ने किया जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.