विश्व खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मध्य विद्यालय के प्रांगण में विश्व खेल दिवस के अवसर पर बालिका खेल प्रतियोगिता आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा, अहिल्या कुमारी, प्रधानाध्यापक रोहित कुमार की देखरेख में आयोजित की गई. 

खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष से 16 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सी कूद, वॉलीबॉल, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जहां कबड्डी में रूपा कुमारी प्रथम स्थान, अलका कुमारी द्वितीय स्थान, अमृता कुमारी तृतीय स्थान, वहीं रस्सी कूद में सीता कुमारी प्रथम स्थान, सोनाक्षी कुमारी द्वितीय स्थान, चांदनी कुमारी तृतीय स्थान, वॉलीबॉल में रूपा कुमारी प्रथम स्थान, निगम कुमारी द्वितीय स्थान, अलका कुमारी तृतीय स्थान आदि खिलाड़ियों को अधिकारियों के द्वारा  पुरस्कृत किया गया. 

वहीं डीपीओ आईसीडीएस रश्मि कुमारी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी. शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन ने बालिकाओं को नियंत्रण खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को प्रेरित किया साथ ही सरकार द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाले खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी. महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा ने बालिकाओं को कोई भी समस्या से रूबरू होने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी. इस दौरान शिक्षक आलोक कुमार, चंद्रशेखर चंदू, कुमारी काजल, मीना कुमारी, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, नीता कुमारी, नेहा कुमारी आदि शिक्षक मौके पर उपस्थित रहे.

विश्व खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  विश्व खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.