मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया. नवजात को देख परिजन ही नहीं बल्कि पीएचसी के कर्मचारी भी हैरान रह गए. हालांकि नवजात की जन्म के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार भतरंधा परमानपुर पंचायत के भतरंधा गांव वार्ड नंबर 5 निवासी नीतीश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी को बीती सोमवार रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा आनन फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर विकृत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के सर पर एक अतिरिक्त अंग लगा हुआ था उसके शीर्ष होंठ और तालू कटे हुए थे. हालांकि उसके जन्म के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई. जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि विचित्र बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घैलाढ़ पीएचसी में जन्मा विचित्र बच्चा, हर कोई हैरान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2023
Rating:

No comments: