भीषण सड़क हादसा: दो बच्चे सहित कुल चार की मौत, एक दर्जन लोग घायल

मधेपुरा जिले के चौसा उदाकिशनगंज एसएच 58 पर आज सुबह 7 बजे भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार दो महिला, दो मासूम बच्चा सहित कुल चार की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो और टेंपू के आमने सामने की टक्कर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. टेंपू पर करीब 10 लोग सुपौल जिला के पिपरा थाना अंतर्गत भुराहीपुर से सवार होकर गंगा स्नान को भागलपुर जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ महादेवपुर घाट से जल ले कर स्कॉर्पियो से बाबा सिंघेश्वर स्थान में जल अर्पित करने स्कॉर्पियो से जा रहे थे. इसी बीच चौसा उदाकिशनगंज मुख्य मार्ग एसएच 58 पर तारिणी भाषा के निकट दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. इस घटना में सकुनी देवी 25 वर्ष पति सिंटू सादा उसकी पुत्री साक्षी कुमारी उम्र 09 माह एवं पुत्र राजबीर कुमार 02 वर्ष एवं मनोज सादा की पत्नी श्यामा देवी उम्र 30 सभी साकिन भुराहीपुर राजपुर, थाना पिपरा जिला सुपौल का रहने वाला बताया गया है. 

वहीं इस घटना में सिंटू कुमार उम्र 20 वर्ष, मंजू देवी उम्र 30 वर्ष एवं उसकी पुत्री राधा कुमारी उम्र 07 वर्ष जगरनाथ कुमार ऑटो चालक उम्र 28 वर्ष, सीता देवी उम्र 35, भूटरी देवी उम्र 30 वर्ष घायल है. ये सभी अपने घर से ऑटो पर सवार होकर भागलपुर जिले के बरारी गंगा घाट स्नान के लिए जा रहे थे कि रास्ते मे एसएच 58 पर कलासन-पुरैनी सीमा के पास देवघर की तरफ से लौट रहे एक स्कार्पियो ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर दो बच्चे की मौत हो गई जबकि दो महिला की मौत पीएचसी में इलाज के दौरान हो गई. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार द्रोपदी देवी उम्र 35 वर्ष पति उमेश पोद्दार, चंडी देवी 33 वर्ष पति उमेश राय, दामिनी देवी उम्र 36 वर्ष पति दुर्गेश नंदिनी, गंगा धर पाठक उम्र 65 वर्ष सभी साकिन गणपतगंज, राघोपुर, सुपौल महादेवपुर घाट से जल भर कर सिंहेश्वर और अपने गांव के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आ रहे थे. स्कॉर्पियो सवार भी सिंघेश्वर पिपरा के ही थे.

भीषण सड़क हादसा: दो बच्चे सहित कुल चार की मौत, एक दर्जन लोग घायल भीषण सड़क हादसा: दो बच्चे सहित कुल चार की मौत, एक दर्जन लोग घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.