स्टेट हाईवे पर 133 कार्टन में लगभग 30 लाख मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त

 बुधवार शाम 5:00 बजे मुरलीगंज थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 29 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब माफिया के सिंडिकेट द्वारा भारी मात्रा में शराब मंगवाई जा रही है ।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान, पी टी सी जालंधर कुमार यादव पी टी सी मोहम्मद इमनाज खान, थाना क्षेत्र के कमांडो बल द्वारा रेलवे ढाला के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इसी क्रम में बिहारीगंज की ओर से आ रही है टाटा 407 जिसका नंबर बी 11 के 1740 की तलाशी ली गई तो उसमें से 133 कार्टून इंपिरियल ब्लू ब्लेंडर ग्रांट व्हिस्की पाया गया. गिनती करने पर कुल 133 कार्टन, जिसमें 375 एम एल का कुल 104 कार्टन, 750 एम एल 12 कार्टन, 180 एम का 17 कार्टन पाया गया. पुलिस द्वारा तत्काल दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया लेकिन मौके से ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। 

मामले में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 1190.880 लीटर शराब जब्त किया गया, वहीं बताया गया कि शराब झारखंड से आ रही थी जिस पर ओन्ली फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ था. उन्होंने गिरफ्तार व्यक्ति के विषय में बताया कि एक का नाम रवि कुमार उर्फ राहुल कुमार, पिता शत्रुघ्न यादव घर रामपुर वार्ड नंबर 4 दूसरे का नाम करण कुमार, पिता राम सागर यादव घर प्रमोद प्रसाद वार्ड नंबर एक दोनों ही मुरलीगंज थाना क्षेत्र के व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं।

स्टेट हाईवे पर 133 कार्टन में लगभग 30 लाख मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त स्टेट हाईवे पर 133 कार्टन में लगभग 30 लाख मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.