मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड तीन धार मुशहरी के करीब चार बजे बाइक सवार अपराधियों ने मसाला व्यवसाई को रोककर दाहिने कंधे के करीब गोली मार दिया। गोली उक्त व्यक्ति के दाहिने कांख में लगी है. स्थानीय लोग व परिजन घायल व्यक्ति को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर भर्ती कराया है। घायल व्यक्ति की पहचान ग्वालपाडा प्रखंड के झिटकिया कलहौता पंचायत टोला करहारा वार्ड पांच निवासी लालो मंडल (50) वर्ष के रूप में हुई है जो बुधवार को पोखराम ग्रामीण हटिया में दुकान लगाने के लिए जा रहे थे। चार बजे पोखराम धार मुशहरी के पास घात लगाए अपराधियों ने उनको रोककर गोली मार दिया। हालांकि गोली लालो मंडल के बाएं बगल कांख में लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि लालो मंडल दीनापट्टी सखुआ पंचायत के दिवंगत मुखिया दिलीप कुमार के रिश्ते में चाचा लगते हैं ।
सूत्रों की माने तो दिलीप मुखिया हत्याकांड में लालो मंडल द्वारा बयान देने की बात कही जा रही है। लालो मंडल को गोली मारने की घटना लूटपाट या आपसी रंजिश यह कहना मुश्किल है। बहरहाल पुलिस विभिन्न बिन्दूओ पर छानबीन तेज कर दिया है।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि सूचना मिलते हीं पदाधिकारी को दल बल के साथ भेजा गया। छानबीन की जा रही है।
मसाला व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में इलाजरत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2023
Rating:
No comments: