मामले में जानकारी देते हुए घायल लालो मंडल के भाई रघुनंदन मंडल ने बताया कि भैया अपने बच्चों को लाने के लिए चामगढ़ चौक पर जा रहे थे इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली चलाई है.
गौरतलाब हो कि लालो मंडल दीनापट्टी सखुआ पंचायत के दिवंगत मुखिया दिलीप कुमार का रिश्ते में चाचा लगता है। सूत्रों की माने तो दिलीप मुखिया हत्याकांड में लालो मंडल द्वारा बयान देने की बात कही जा रही है। लालो मंडल को गोली मारने की घटना लूटपाट या आपसी रंजिश यह कहना मुश्किल है। बहरहाल पुलिस विभिन्न बिन्दूओ पर छानबीन तेज कर दिया है।
मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गोली फायरिंग की घटना हुई है। जख्मी जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। पीड़ित के द्वारा गोली फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। अपराधी के धर पकड़ के लिए छापेमारी किया जा रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में एसडीपीओ मधेपुरा सदर अजय नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चामगढ़ चौक पर आने के क्रम में लालो मंडल पर गोली चलाई गई थी. अभी वह खतरे से बाहर है और इलाजरत है. घटनास्थल मुरलीगंज थाने से थोड़ा दूरस्थ इलाका है. आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है अपराधियों की काफी हद तक पहचान कर ली गई है मामले में जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया हत्याकांड में जो मुख्य सूत्र और लाइनर हैं, उसमें कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है, वहीं कुछ आरोपी बचे हुए हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2023
Rating:
.jpeg)

No comments: