मधेपुरा जिले में सहरसा पूर्णिया रेलखंड रेलवे हाल्ट भैरवपट्टी, दीनापट्टी के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश पाई गई, मामले में जानकारी देते हुए सुबह 10:00 बजे के करीब रेलवे सुरक्षा बल के ए एस आई बद्रीराम यादव ने बताया कि रेलवे कंट्रोल से 3:45 के करीब बताया गया कि रेलवे हाल्ट भैरवपट्टी, दीनापट्टी के बीच किलोमीटर नंबर 64 के 56 एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि जब रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी रहती है तो आरपीएफ द्वारा रेल परिचालन में बाधा उपस्थित ना हो इसलिए उसे रेलवे ट्रैक के किनारे कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना मुरलीगंज के थानाध्यक्ष को यथा स्थिति से अवगत करा दिया गया है. आगे की कार्रवाई मुरलीगंज थाना के द्वारा की जानी है. अगर उसकी शिनाख्त हो जाती है तो मृतक के परिजनों को सूचित करना होता है.
वहीँ मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी उपलब्ध करवाते हुए कहा कि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हई है।
रेलवे ट्रैक के किनारे अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद, अब तक शिनाख्त नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2023
Rating:

No comments: