अफरा-तफरी: प्रदर्शन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोश हुई आशा कार्यकर्ता

आज दिन के 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे आशा फैसिलिटेटर के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान एक आशा कार्यकर्ता बेहोश हो गई. जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा प्रदान कर रही आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई.

बीते 12 जुलाई से राज्य स्तरीय आह्वान पर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज दिन के 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी अचानक बेहोश हो गई. मीडिया के सामने अपनी मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उन्हें देख लेने की बात कही जा रही है. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. कहते कहते बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉ मुकेश कुमार पांडे द्वारा तत्काल उनका इलाज किया जा रहा है. 

गौरतलब हो कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार और बीसीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि मानदेय भुगतान करने के एवज में आधा पैसा का डिमांड किया जाता है. शिकायत करने पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. जिसे अब हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम अपनी मांगों के लिए राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

अफरा-तफरी: प्रदर्शन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोश हुई आशा कार्यकर्ता अफरा-तफरी: प्रदर्शन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोश हुई आशा कार्यकर्ता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.