मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के रमणी वार्ड नंबर 13 निवासी गुड्डू कुमार ने पिछले दिनों दिनांक 14 जुलाई 2023 को नन बैंकिंग कंपनी के पैसे को लूट दिखाकर हजम करने की साजिश की एवं बनमनखी थाने में दर्ज करवाई थी रूपये के लूट पर प्राथमिकी.
दिनांक-14.07.23 को चैतन्य इंडिया फिनो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड बनमनखी के फील्ड ऑफिसर गुड्डू कुमार पिता संजय यादव साकिन रमनी वार्ड नंबर 13 मुरलीगंज थाना- मुरलीगंज जिला-मधेपुरा के द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ₹2 लाख 49 हजार 210 रूपये लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संदर्भ में पुलिस के द्वारा बनमनखी थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उदभेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी श्री हुलाश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके सदस्य थानाध्यक्ष बनमनखी पु0नि0 सुनील कुमार मंडल, पु0अ0नि0 वरुण कुमार, परि0पु0अ0नि0 राहुल कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद, पु0अ0नि0 नवदीप गुप्ता सिपाही इंद्रजीत कुमार सुनील कुमार, रंजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
उपरोक्त छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए वादी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह और उनके दो अन्य साथी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पैसे से भरा बैग मोहनिया पूर्वी टोला के पास बांस बिट्टी में सुपुर्द कर दिया और अपने साथ लूट होने की घटना अपने कार्यालय शाखा में एवं पुलिस को दिया. उनकी निशानदेही के आधार पर उनके अन्य साथी के घर से लूटा गया ₹2 लाख 25000 हजार रुपया बरामद कर लिया गया. घटना में संलिप्त उनके दो सहकर्मी अभी फरार चल रहे हैं.
No comments: